scorecardresearch
 

आज फिर सस्ता हो सकता है पेट्रोल-डीजल

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत घटने का फायदा आज आम आदमी को मिल सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती हो सकती है.

Advertisement
X
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती के आसार
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती के आसार

Advertisement

पेट्रोल-डीजल की कीमतें आज फिर से कम हो सकती हैं. दरअसल पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक इंडियन बास्केट के कच्चे तेल की कीमत हाल ही में 1.61 डॉलर प्रति लीटर गिरकर 38.61 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई, जो कि बीते 7 साल का न्यूनतम स्तर है..

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत घटने से अर्थव्यवस्था को तो फायदा पहुंचेगा ही , सरकार के सब्सिडी बिल में भी कमी आएगी. इसके साथ ही एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल और एलपीजी की कीमतों में कटौती के आसार बन गए हैं.

तेल विपणन कंपनियां हर 15 दिन में कीमतों की समीक्षा करती हैं. आज 15 दिसंबर को यह बैठक होनी है. इसमें कंपनियां पेट्रोलियम उत्पादों के दाम में भारी कटौती कर सकती है.

गौरतलब है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 1 दिसंबर को कटौती की गई थी. इस कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल 58 पैसे सस्ता होकर 60.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल 25 पैसे सस्ता होकर 46.55 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बिक रहा है.

Advertisement
Advertisement