सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 14 पैसे महंगा हो गया है जबकि डीजल दिल्ली की कीमत में 19 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. डीजल के दाम में लगातार आठवें दिन इजाफा हुआ है. हालांकि पेट्रोल की कीमतों में 6 दिन की बढ़ोतरी के बाद बुधवार को राहत मिली थी. बता दें कि बुधवार को पेट्रोल 8 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ था. इससे पहले मंगलवार को पेट्रोल 28 पैसे महंगा हुआ था.
क्या है नई रेट लिस्ट?
तेल कंपनियों ने दिल्ली के अलावा कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 14 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की है. वहीं डीजल कोलकाता में 19 पैसे महंगा हुआ है जबकि मुंबई और चेन्नई में 20 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल 70.47 रुपये प्रति लीटर पर है तो वहीं कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 72.58 रुपये, 76.11 रुपये और 73.15 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, डीजल के दाम बढ़कर चारों महानगरों में क्रमश: 64.78 रुपये, 66.55 रुपये, 67.82 रुपये और 68.42 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
10 से 15 जनवरी तक पेट्रोल की कीमत
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगातार दो दिनों तक क्रूड ऑयल के भाव में तेजी देखने को मिली थी. लेकिन गुरुवार को नरमी का रुख बना हुआ है. इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज पर मार्च डिलीवरी ब्रेंट क्रूड के वायदा सौदे में 0.52 फीसदी की नरमी देखने को मिली. यह 61 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था. वहीं, न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट के फरवरी डिलीवरी सौदे में 51.97 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था.