केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में 2 रुपये की कटौती कर दी है. इस कटौती के बाद पेट्रोल और डीजल दो रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है. ईंधन की नई दरें आज से लागू हो गई हैं. अब अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम हुई हैं. जानिए कहां क्या है अभी पेट्रोल-डीजल की कीमत.
मेट्रो शहरों में दिल्ली सबसे सस्ता
मेट्रो शहरों के मामले में एक्साइज ड्यूटी घटने के बाद पेट्रोल-डीजल दिल्ली में सबसे सस्ता मिल रहा है. यहां एक लीटर पेट्रोल 68.38 रुपये और डीजल 56.89 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. दिल्ली से सटे और कुछ अहम शहरों में कीमतें देखें, तो दिल्ली इनसे भी आगे है.
मेट्रो शहरों में ये है कीमत
शहर पेट्रोल का भाव(रु/ली) डीजल का भाव(रु/ली)
दिल्ली 68.38 56.89
कोलकाता 71.16 59.55
मुंबई 77.51 60.43
चेन्नई 70.85 59.89
अन्य शहरों का यह है हाल
शहर पेट्रोल का भाव(रु/ली) डीजल का भाव(रु/ली)
फरीदाबाद 68.59 57.38गुरुग्राम 68.35 57.16
नोएडा 70.97 58.25
गाजियाबाद 70.85 58.14
अंबाला 67.97 56.79
देहरादून 71.42 58.91
भोपाल 74.72 63.19
चंडीगढ़ 68.52 57.70
जयपुर 70.09 60.88
लखनऊ 70.92 58.23
पटना 72.74 60.52