उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए खुशखबरी है. अखिलेश सरकार ने पेट्रोल, डीजल से गुरुवार को वैट कम कर दिया, जिससे पेट्रोल 1.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल 1.41 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है.
यूपी में गुरुवार से पेट्रोल 61.47 रुपये प्रति लीटर और डीजल 48.66 रुपये प्रति लीटर मिलेगा. दिल्ली के मुकाबले उत्तर प्रदेश के नोएडा और गाजियाबाद जैसे इलाकों में पेट्रोल-डीजल महंगा होने से यहां के पेट्रोल पंप मालिक परेशान हैं.
राज्य सरकार के इस फैसले से आम लोगों के साथ-साथ पेट्रोल पंप मालिकों को भी राहत मिलेगी.