पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार पांचवें दिन जारी है. सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल 15 पैसे महंगा हो गया जबकि डीजल के दाम में 16 पैसे की बढ़ोतरी हुई. इसके साथ ही पांच दिनों में दिल्ली में पेट्रोल 57 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है, जबकि डीजल के दाम में 63 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है. दिल्ली के अलावा कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल 14 पैसे जबकि चेन्नई में 16 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. वहीं डीजल की कीमत दिल्ली और कोलकाता में 16 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 17 पैसे प्रति लीटर बढ़ गई है.
अभी और बढ़ोतरी की आशंका
आने वाले दिनों में तेल की कीमतों में अभी और बढ़ोतरी हो सकती है. बाजार के जानकारों की मानें तो कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से तेल की कीमतें साल की नई ऊंचाई पर जा सकते हैं. बता दें कि सोमवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतें इस साल के उच्चतम स्तर पर हैं.
कच्चे तेल में तेजी का रुख बरकरार
इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में लगातार तेजी का रुख बना हुआ है. इस महीने अब तक ब्रेंट क्रूड के दाम में पांच डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा का इजाफा हुआ है. वहीं, अगर अमेरिकी लाइट क्रूड डब्ल्यूटीआई के भाव की बात करें तो इसमें तीन डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा की वृद्धि हुई है. ब्रेंट का भाव सोमवार को 66.83 डॉलर प्रति बैरल हो गया था. इस साल का यह सबसे ऊंचा स्तर है.
ये है पेट्रोल की नई रेट लिस्ट
नई दिल्ली - 71.57 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता - 73.67 रुपये प्रति लीटर
मुंबई - 77.20 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई - 74.32 रुपये प्रति लीटर
डीजल की नई रेट लिस्ट
नई दिल्ली - 66.80 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता - 68.59 रुपये प्रति लीटर
मुंबई - 69.97 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई - 70.59 रुपये प्रति लीटर