ओपेक देशों की तरफ से कच्चे तेल का प्रोडक्शन बढ़ाने का फैसला लिए जाने के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. सोमवार की तरह ही मंगलवार को भी ईंधन सस्ता हुआ है. मंगलवार को पेट्रोल 18 पैसे और डीजल की कीमतों में 14 पैसे तक की कमी आई है.
कीमतों में आई इस गिरावट के बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 75.55 रुपये प्रति लीटर हो गई है. मुंबई में यह 83.12 रुपये पर पहुंच गया है. कोलकाता की बात करें तो यहां पर इसने 78.23 रुपये का आंकड़ा छुआ है. चेन्नई में भी कीमतों में कटौती के बाद यह 78.40 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.
डीजल की बात करें, तो दिल्ली में एक लीटर डीजल मंगलवार को 67.38 रुपये का मिल रहा है. मुंबई में इसकी कीमत 71.52 रुपये प्रति लीटर हो गई है. कोलकाता में 69.93 और चेन्नई में यह 71.12 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.
बता दें कि पिछले हफ्ते शुक्रवार को हुई ओपेक देशों की बैठक में क्रूड प्रोडक्शन बढ़ाने का फैसला लिया गया है. इस फैसले का ईरान ने कड़ा विरोध किया. लेकिन उसके बावजूद पास हुए इस फैसले के चलते कच्चे तेल की कीमतों में लगातार नरमी आ रही है.
इस नरमी का सीधा फायदा पेट्रोल और डीजल की कम कीमतों के तौर पर मिल रहा है. सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 73.74 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है.