महाराष्ट्र सरकार ने आम आदमी की जेब एक बार फिर ढीली कर दी है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर बढोतरी होने वाली है. इसके साथ ही सोने और चांदी की कीमतों पर उछाल आएगा.
Maha to hike tax on cigarettes, liquor, beverages, diamond and gold to raise funds for tackling drought: Finance Minister Sudhir Mungantiwar
— Press Trust of India (@PTI_News) September 30, 2015
दरअसल, ज्यादा कमाई के लिए सरकार ने पेट्रोल, डीजल और खनिज पदार्थों पर टैक्स बढ़ा दिया है. राज्य में पेट्रोल-डीजल 2 रुपये महंगा हो रहा है. तेल की बढ़ी हुई कीमतें गुरुवार आधी रात से लागू हो जाएंगी. इसके साथ ही सिगरेट और शराब पर भी टैक्स बढ़ाया गया है. सोने-चांदी पर 1.2 फीसदी टैक्स बढ़ाया गया है.