scorecardresearch
 

पेट्रोल की कीमत में फिर हुई कटौती, जानें आज कितना सस्ता हुआ

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. शुक्रवार को भी पेट्रोल की कीमत में जहां कटौती हुई है. वहीं, डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

Advertisement
X
पेट्रोल-डीजल
पेट्रोल-डीजल

Advertisement

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. शुक्रवार को भी पेट्रोल की कीमत में जहां कटौती हुई है. वहीं, डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

इंडियन ऑयल कंपनी के मुताबिक शुक्रवार को पेट्रोल 18 पैसे प्रति लीटर तक सस्ता हो गया है. इस कटौती के बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 76.02  रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. मुंबई की बात करें तो यहां 83.74  रुपये प्रति लीटर पर यहा पहुंच चुका है. कोलकाता में 78.70  और चेन्नई में 78.89 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है.

24 दिन में 2.43 रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल

पिछले 24 दिनों के भीतर मेट्रो शहरो में पेट्रोल 2.43 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हो चुका है. डीजल की बात करें तो यह 1.67 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हुआ है. बता दें क‍ि मौजूदा समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आ रही है. इसका फायदा घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती के तौर पर मिल रही है.

Advertisement

ओपेक देशों की बैठक पर नजर

दुनियाभर के देशों को आधे से ज्यादा कच्चा तेल सप्लाई करने वाले ओपेक देशों की आज बैठक होनी है. इस बैठक में जहां सऊदी अरब और रूस सप्लाई बढ़ाने पर जोर देंगे. वहीं, ईरान इसका विरोध करने की घोषणा कर चुका है. ऐसे में देखना होगा कि फैसला किस तरफ जाता है.

अगर इस बैठक में ओपेक देश आपूर्ति बढ़ाने का फैसला लेते हैं, तो आने वाले दिनों  में कच्चा तेल और भी सस्ता हो सकता है. इसका सीधा फायदा सस्ते पेट्रोल और डीजल के तौर पर‍ मिलेगा.

हालांकि फैसला अगर इसके उलट लिया जाता है. सप्लाई नियंत्र‍ित की जाती है, तो कच्चा तेल महंगा होने की आशंका बढ़ जाएगी. इससे पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ेंगी.

Advertisement
Advertisement