पेट्रोल कीमतों में इस सप्ताह एक रुपये प्रति लीटर का इजाफा हो सकता है. रुपया 10 माह के निचले स्तर पर पहुंच गया है जिससे आयात महंगा हो गया है जिससे पेट्रोल के दाम बढ़ सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक पेट्रोल 1-2 रुपये महंगा हो सकता है जबकि 1 रुपये प्रति लीटर डीजल के दाम बढ़ सकते हैं.
मामले से जुड़े सू़त्रों ने कहा कि पेट्रोल कीमतों में प्रत्येक पखवाड़े संशोधन किया जाता है. इस लिहाज से कीमतों में संशोधन शुक्रवार को हो सकता है. यदि पेट्रोलियम मंत्रालय की मंजूरी मिल जाती है तो कीमत वृद्धि 1 जून से लागू हो सकती है.
डॉलर के मुकाबले रुपया घटकर 56.38-39 प्रति डालर तक नीचे आ गया है. मार्च में हुए मूल्य संशोधन की तुलना में रुपये में दो रुपये प्रति डालर की गिरावट आई है. यदि ऐसा होता है तो पेट्रोल कीमतों में तीन माह में यह पहली मूल्यवृद्धि होगी.
इससे पहले पेट्रोल के दाम 1 मार्च को बढ़ाए गए थे. उसके बाद से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के मद्देनजर चार बार पेट्रोल के दाम घटाए गए हैं.