scorecardresearch
 

दिल्ली में डीजल के दाम फिर रिकॉर्ड स्तर पर, पेट्रोल ने भी भरी रफ्तार

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी का सिलसि‍ला लगातार जारी है. मंगलवार को भी डीजल की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची हैं. इससे महंगाई बढ़ने का खतरा पैदा हो गया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी का सिलस‍िला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को रिकॉर्ड स्तर का आंकड़ा छूने के बाद आज भी डीजल रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचा है. पेट्रोल की कीमतें भी लगातार तेजी से बढ़ रही हैं.

तेल कंपनियों ने लगातार तीसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी की है. आईओसीएल के मुताबिक सोमवार को दिल्ली में एक लीटर डीजल आपको 69.61 के स्तर पर मिल रहा है. इसके साथ ही डीजल की कीमत एक बार फिर सबसे ऊंचे रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है.

मुंबई की बात करें तो यहां पर आपको एक लीटर डीजल के लिए 73.90 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं. कोलकाता में इसकी कीमत 72.46 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है. चेन्नई की बात करें तो यहां पर आपको एक लीटर डीजल के लिए 73.54 रुपये प्रति लीटर चुकाने पड़ रहे हैं.

Advertisement

पेट्रोल की बात करें तो इसकी कीमतों में भी लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. मंगलवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 78.05 रुपये प्रति लीटर चुकाने पड़ रहे हैं.

मुंबई की बात करें तो यहां पर आपको एक लीटर पेट्रोल के लिए 85.47 रुपये देने पड़ रहे हैं. कोलकाता में 80.98 रुपये प्रति लीटर का मिल रहा है. चेन्नई में इसकी कीमत 81.09 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है.

न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी होना चिंता का विषय है. क्योंकि इसका इस्तेमाल ट्रक करते हैं. जो रोजाना कृष‍ि उत्पाद और अन्य सामान पहुंचाने काम करते हैं. इससे महंगाई बढ़ने का खतरा पैदा हो गया है.

Advertisement
Advertisement