scorecardresearch
 

आज भी घटे पेट्रोल और डीजल के दाम, इतनी मिली राहत

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में लगातार राहत का दौर जारी है. मध्य अक्टूबर से कच्चे तेल की कीमतों में नरमी आ रही है. इसका फायदा सीधे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में राहत के तौर पर मिल रहा है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (Reuters photo)
प्रतीकात्मक तस्वीर (Reuters photo)

Advertisement

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में राहत का दौर जारी है. मंगलवार को भी ईंधन सस्ता हुआ है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में जारी नरमी का फायदा घरेलू स्तर पर मिल रहा है.

कच्चे तेल की कीमतों में आ रही इस गिरावट का ही फायदा है कि मंगलवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 13 पैसे सस्ता हुआ है. इस राहत के साथ यहां एक लीटर पेट्रोल के ल‍िए आपको आज 77.43 रुपये प्रति लीटर चुकाने पड़ रहे हैं.

डीजल भी 12 पैसे सस्ता हुआ है. इस कटौती के साथ यह 72.19 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया है.

देश की आर्थ‍िक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पर भी पेट्रोल और डीजल सस्ता हुआ है. यहां भी एक लीटर पेट्रोल 13 पैसे सस्ता हुआ है. डीजल की कीमत भी 12 पैसे नीचे आई है.

Advertisement

इस कटौती के साथ मुंबई में एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 82.94 आज देने पड़ रहे हैं. डीजल की बात करें तो इस खातिर भी आपको 75.64 रुपये प्रति लीटर चुकाने पड़ रहे हैं.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार कच्चे तेल की कीमतों में राहत का दौर जारी है. मध्य अक्टूबर से कच्चे तेल की कीमतों में नरमी आ रही है. इसका फायदा सीधे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में राहत के तौर पर मिल रहा है.

Advertisement
Advertisement