केंद्र सरकार और कुछ राज्य सरकारों की तरफ से टैक्स में कटौती भी ईंधन की बढ़ते दामों के सामने नाकाफी साबित हो रही है. आज भी डीजल की कीमतों में रैली जारी है.
बुधवार को पेट्रोल की कीमतें तो स्थिर हैं. लेकिन डीजल के दाम जरूर बढ़े हैं. बुधवार को जारी की गई कीमतों के मुताबिक दिल्ली में एक लीटर डीजल आज 24 पैसे महंगा हो गया है. मुंबई में इसकी कीमत 25 पैसे बढ़ी है.
इंडियन ऑयल कंपनी (IOCL) के मुताबिक बुधवार को दिल्ली में एक लीटर डीजल के लिए आपको 74.35 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं. दिल्ली में डीजल 24 पैसे महंगा हुआ है.
आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पर आपको एक लीटर डीजल के लिए 77.93 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं. यहां डीजल की कीमत में 25 पैसे की बढ़ोतरी हुई है.
Diesel price at Rs 74.35 per litre (increased by Rs 0.24 per litre) in Delhi and Rs 77.93 (increased by Rs 0.25 per litre) in Mumbai pic.twitter.com/opix7Z4iWV
— ANI (@ANI) October 10, 2018
कोलकाता में भी डीजल की कीमत में 24 पैसे की बढ़ोतरी देखने को मिली है. आज यहां एक लीटर डीजल के लिए आपको 76.20 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं. चेन्नई की बात करें, तो यहां पर आपको आज एक लीटर डीजल के लिए 79.73 रुपये देने होंगे.
पेट्रोल की बात करें तो यह आपको दिल्ली-मुंबई में कल के ही दाम पर मिलेगा. कोलकाता में भी इसकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. चेन्नई में आज एक लीटर पेट्रोल आपको 87.32 रुपये का मिल रहा है.