पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बुधवार को विराम लग गया है. बुधवार को ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि इसके बावजूद कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर बनी हुई हैं.
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 82.16 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं. इसके साथ ही अगर आप यहां डीजल लेते हैं, तो इसके लिए आपको 73.87 रुपये प्रति लीटर चुकाने पड़ेंगे.
मुंबई की बात करें तो यहां एक लीटर पेट्रोल कल के दाम पर ही मिल रहा है. एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 89.54 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं. चेन्नई में यह 85.41 रुपये प्रति लीटर का मिल रहा है. कोलकाता में आपको पेट्रोल के लिए 84.01 रुपये प्रति लीटर देने होंगे.
डीजल मुंबई में 78.42 रुपये, चेन्नई में 78.10 और कोलकाता में इसके लिए आपको 75.72 रुपये प्रति लीटर चुकाने पड़ रहे हैं. पिछले महीने अगस्त से ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है.
दरअसल पिछले महीने से लगातार एक तरफ रुपया गिर रहा है. दूसरी तरफ, कच्चे तेल की कीमतों में भी बढ़ोतरी जारी है. कच्चे तेल की कीमतों में आ रही इस बढ़ोतरी के चलते देश में भी पेट्रोल और डीजल लगातार आसमान पर जा रहा है.
रुपये में लगातार आ रही कमजोरी के चलते भी तेल कंपनियों की लागत बढ़ रही है. इसका सीधा असर देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने के तौर पर देखने को मिल रहा है.