पेट्रोल और डीजल की कीमतों में जारी बढ़ोतरी थमने का नाम नहीं ले रही है. गुरुवार की तरह ही शुक्रवार को भी ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. आज दिल्ली में पेट्रोल 12 पैसे महंगा हुआ है. मुंबई की बात करें तो यहां पर पेट्रोल 88 के करीब पहुंच गया है.
शुक्रवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 82.48 रुपये हो गई है. डीजल की बात करें तो इसमें भी बढ़ोतरी हुई है. यहां डीजल की कीमत 0.28 पैसे बढ़ी है. इस बढ़त के साथ यह 74.90 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
वहीं, मुंबई की बात करें तो यहां पर एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 87.94 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं. यहां पेट्रोल की कीमतों में 12 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. डीजल यहां 29 पैसे महंगा हुआ है. इस बढ़त के साथ यह आज 78.51 रुपये प्रति लीटर का मिल रहा है.
Petrol and diesel prices in #Delhi are Rs 82.48 per litre (increase by Rs 0.12) and Rs 74.90 (increase by Rs 0.28) respectively. Petrol and diesel prices in #Mumbai are Rs 87.94 per litre (increase by Rs 0.12) and Rs 78.51 per litre (increase by Rs 0.29) respectively. pic.twitter.com/a6xLXlTH6y
— ANI (@ANI) October 12, 2018
बता दें कि अगस्त महीने से ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.
आने वाले दिनों में भी कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रह सकता है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक अमेरिका की तरफ से ईरान पर सैंक्शन लगाए जाने की वजह से कच्चे तेल की कीमतें और बढ़ेंगी. ये कीमतें 100 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच सकती हैं.