scorecardresearch
 

आज बढ़े पेट्रोल के दाम, मुंबई में 90 के करीब पहुंची कीमत

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी जारी है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में जारी उथल-पुथल का असर ईंधन की कीमतों पर भी पड़ा है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक दिन कोई बदलाव नहीं करने के बाद आज फिर पेट्रोल के दाम बढ़ा दिए गए हैं. हालांकि डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. गुरुवार को कीमतें बढ़ने के साथ ही मुंबई में पेट्रोल 90 के करीब पहुंच गया है.

इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 82.22 रुपये और डीजल यहां 73.87 रुपये प्रति लीटर का मिल रहा है. मुंबई में एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 89.60 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं.

दिल्ली-मुंबई के बाद चेन्नई में पेट्रोल 85.48 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है. कोलकाता में इसकी कीमत 84.07 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है.

डीजल की बात करें तो तीन मेट्रो शहरों में इसकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है. मुंबई में एक लीटर डीजल 78.42 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में यह 78.10 रुपये और कोलकाता में इसके लिए आपको 75.72 रुपये प्रति लीटर चुकाने पड़ रहे हैं.

Advertisement

बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी जारी है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में जारी उथल-पुथल का असर ईंधन की कीमतों पर भी पड़ा है.

दूसरी तरफ, रुपये में जारी गिरावट का असर भी कंपनियों की लागत पर पड़ रहा है. इसकी वजह से उनकी लागत बढ़ती जा रही है. अपने बढ़े हुए खर्च का भार तेल कंपनियां ग्राहकों पर डालती हैं. इससे कीमतें बढ़ जाती हैं.

Advertisement
Advertisement