पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. गुरुवार को भी ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है और इस बढ़ोतरी के साथ पेट्रोल और डीजल की कीमतें एक नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं.
बुधवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी. लेकिन गुरुवार को दाम फिर बढ़ गए हैं. इस बढ़ोतरी के बाद मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत यहां 14 पैसे बढ़ी है. इस बढ़ोतरी के साथ यहां पेट्रोल के लिए आपको 91.34 रुपये प्रति लीटर चुकाने पड़ रहे हैं. मुंबई में डीजल भी 80 के पार पहुंच गया है.
मुंबई में गुरुवार को एक लीटर डीजल के लिए आपको 21 पैसे ज्यादा चुकाने पड़ रहे हैं. इसके बाद यहां 80.10 रुपये प्रति लीटर का डीजल मिल रहा है.
दिल्ली की बात करें तो यहां पर पेट्रोल 15 पैसे महंगा हुआ है. यहां आज एक लीटर पेट्रोल की कीमत 84 रुपये हो गई है. डीजल की कीमत 20 पैसे बढ़ी है. इस बढ़ोतरी के साथ यह 75.45 प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच चुका है.
Petrol and Diesel prices in Delhi are Rs 84 per litre (increase by Rs 0.15) & Rs 75.45 per litre (increase by Rs 0.20), repectively. Petrol & Diesel prices in Mumbai are Rs 91.34 litre (increase by Rs 0.14) & Rs 80.10 (increase by Rs 0.21), respectively. pic.twitter.com/jSSCKuOupa
— ANI (@ANI) October 4, 2018
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है. आशंका जताई जा रही है कि कच्चे तेल की कीमतों में यह बढ़ोतरी आगे भी जारी रहने की आशंका है. ऐसे में आने वाले दिनों में भी पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से राहत मिलने की उम्मीद कम ही है.