पेट्रोल और डीजल की कीमतों में राहत का सिलसिला जारी है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में नरमी का फायदा घरेलू स्तर पर मिल रहा है. इसकी बदौलत गुरुवार को पेट्रोल 41 पैसे और डीजल 30 पैसे सस्ता हुआ है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल आज 75.97 रुपये का मिल रहा है. मुंबई में इसकी कीमत 81.50 रुपये प्रति लीटर हो गई है. चेन्नई में पेट्रोल का दाम 78.88 और कोलकाता में यह 77.93 रुपये प्रति लीटर का मिल रहा है.
डीजल की बात करें तो इसकी कीमतों में भी कटौती हुई है. दिल्ली में एक लीटर डीजल 70.97 रुपये का हो गया है. मुंबई में एक लीटर डीजल के लिए आपको 74.34 रुपये प्रति लीटर चुकाने पड़ रहे हैं.
चेन्नई में डीजल का दाम 74.99 पर आ गया है. वहीं, कोलकाता में आपको इसके लिए 72.83 रुपये प्रति लीटर चुकाने पड़ रहे हैं.
गुरुवार को कच्चे तेल की कीमतों में कटौती हुई है. अमेरिका की क्रूड इन्वेंट्रीज दिसंबर 2017 के स्तर पर पहुंच चुकी हैं. डब्लूटीआई क्रूड 53 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. वहीं, ब्रेंट क्रूड की कीमत 63 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई है.
कच्चे तेल में जारी नरमी और मजबूत होते रुपये ने तेल कंपनियों की लागत को कम किया है. इसका सीधा फायदा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती के तौर पर दिख रहा है.