बजट के बाद वाले हफ्ते के पहले दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में गिरावट आई है. पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट का सिलसिला सोमवार को लगातार पांचवें दिन जारी रहा. इन पांच दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 56 पैसे जबकि डीजल 49 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है.
तेल मार्केटिंग कंपनियों ने सोमवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली में सात पैसे जबकि कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में छह पैसे प्रति लीटर की कटौती की है. वहीं, डीजल का दाम दिल्ली में पांच पैसे, कोलकाता और चेन्नई में आठ पैसे जबकि मुंबई में नौ पैसे प्रति लीटर कम हो गया है.
ये भी पढ़ें: निर्मला के बजट से बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स-निफ्टी ने देखी 10 साल की सबसे बड़ी गिरावट
जानें, क्या है आज का रेट
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम घटकर क्रमश: 73.04 रुपये, 75.71 रुपये, 78.69 रुपये और 75.89 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
वहीं, चारों महानगरों में डीजल की कीमत भी घटकर क्रमश: 66.09 रुपये, 68.46 रुपये, 69.27 रुपये और 69.81 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
कच्चे तेल में गिरावट
उधर, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल दाम में गिरावट का सिलसिला लगातार जारी है और बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का भाव घटकर 56 डॉलर प्रति बैरल से नीचे तक आ गया है. जिसके बाद आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम में और राहत मिलने की संभावना बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में पेट्रोल 76 रुपये के करीब, डीजल के भी बढ़े भाव
एक महीने में 3 रुपये की गिरावट
पिछले महीने हालत यह भी कि दिल्ली में पेट्रोल 76 रुपये लीटर के आसपास पहुंच गया था. यानी एक महीने में पेट्रोल के दाम में करीब 3 रुपये लीटर की गिरावट आई है. जनवरी महीने के आखिरी दिन शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की कीमत में कटौती दर्ज की गई थी.