कच्चे तेल की कीमतों में लगातार इजाफा होता जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर ब्रेक लगा हुआ है. 24 अप्रैल से लेकर अब तक तेल कंपनियों ने दाम में कोई बदलाव नहीं किया है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL) का कहना है कि आम लोगों के हित को ध्यान में रखकर पेट्रोल और डीजल की कीमतें न बढ़ाने का फैसला लिया गया है.
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) का कहना है कि कच्चे तेल की कीमतों में आ रहा उछाल अस्थाई घटना है. IOCL के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक संजीव सिंह ने कहा, "वैश्विक स्तर पर बढ़ रही कच्चे तेल की कीमतों में बुनियादी वजहों से नहीं, बल्कि कुछ भौगोलिक कारणों से बढ़ोतरी हो रही है. इसलिए यह बदलाव अस्थाई है.''
IOCL, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन ने 24 अप्रैल के बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है. 24 अप्रैल से लेकर बुधवार तक दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए 74.63 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं. वहीं, डीजल की बात करें, तो इसके लिए आपको 65.93 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं.
माना जा रहा है कि सरकार कर्नाटक चुनाव को देखते हुए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं कर रही है. यह स्थिति तब है, जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है. बुधवार को ब्रेंट क्रूड 77 डॉलर का आंकड़ा पार कर चुका है. यह 2014 के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है.