scorecardresearch
 

कच्चे तेल में नरमी से लगातार पांचवें दिन घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 73.76 रुपये

तेल मार्केटिंग कंपनियों ने लगातार पांचवें दिन सोमवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की, जिसके बाद दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल 13 पैसे, जबकि डीजल 12 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है.

Advertisement
X
पेट्रोल-डीजल के दाम में आई गिरावट
पेट्रोल-डीजल के दाम में आई गिरावट

Advertisement

  • कच्चे तेल के दाम में नरमी आने से घट रहे पेट्रोल-डीजल के दाम
  • लगातार पांचवें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती
  • दिल्ली में पेट्रोल का दाम घटकर 73.76 रुपये लीटर हुआ

अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले दिनों कच्चे तेल के दाम में नरमी आने से पेट्रोल और डीजल के दाम रोज कम हो रहे हैं. इससे त्योहारी सीजन में देश के आम उपभोक्ताओं को महंगाई से राहत मिलेगी. तेल मार्केटिंग कंपनियों ने लगातार पांचवें दिन सोमवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की, जिसके बाद दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल 13 पैसे, जबकि डीजल 12 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है.

देश की राजधानी क्षेत्र दिल्ली में इन पांच दिनों के दौरान पेट्रोल 85 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है और डीजल का दाम 58 पैसे प्रति लीटर घट गया है.  

Advertisement

इंडियन ऑयल की बेवसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम घटकर क्रमश: 73.76 रुपये, 76.40 रुपये, 79.37 रुपये और 76.61 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. चारों महानगरों में डीजल के दाम भी घटकर क्रमश: 66.09 रुपये, 69.27 रुपये, 70.14 रुपये और 71.68 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.  

पिछले महीने 14 सिंतबर को सऊदी अरब की तेल कंपनी अरामको पर हुए ड्रोन हमले के बाद 16 सितंबर हो अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में 28 साल बाद सबसे बड़ी एक दिनी तेजी दर्ज की गई थी, जब ब्रेंट क्रूड का भाव 71.95 डॉलर प्रति बैरल हो गया, लेकिन उसके बाद से अब तक ब्रेंट का भाव करीब 14 डॉलर प्रति बैरल से टूट चुका है.  

अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकॉन्ट‍िनेंटल एक्सचेंज पर सोमवार को ब्रेंट क्रूड के दिसंबर अनुबंध में 0.43 फीसदी की कमजोरी के साथ 58.12 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था. वहीं, न्यूयॉर्क मर्केंटाइल एक्सचेंज पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई के नवंबर डिलीवरी अनुबंध में 0.28 फीसदी की कमजोरी के साथ 52.80 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था. वैश्विक आर्थिक सुस्ती की आशंकाओं से तेल के दाम में नरमी का रुख बना हुआ है.  

Advertisement

Advertisement
Advertisement