scorecardresearch
 

लगातार 6वें दिन बढ़े पेट्रोल के दाम, डीजल भी महंगा

लोकसभा चुनाव के बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है.

Advertisement
X
लगातार 6वें दिन बढ़े पेट्रोल के दाम,
लगातार 6वें दिन बढ़े पेट्रोल के दाम,

Advertisement

लोकसभा चुनाव खत्‍म होने के बाद से ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को देश की राजधानी दिल्‍ली के अलावा कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल 9 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया. यह लगातार छठवां दिन है जब पेट्रोल महंगा हुआ है. इसी तरह चारों महानगरों में डीजल की कीमत में 5 पैसे की वृद्धि हुई है. हालांकि डीजल की कीमत में बढ़ोतरी एक दिन के विराम के बाद हुआ है.

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 71.86 रुपये, 73.92 रुपये, 77.47 रुपये और 74.59 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. इसी तरह डीजल के दाम चारों महानगरों में क्रमश: 66.69 रुपये, 68.45 रुपये, 69.88 रुपये और 70.50 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.

Advertisement

6 दिन में 60 पैसे से ज्‍यादा महंगा हुआ पेट्रोल

बीते छह दिनों की लगातार बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल करीब 60 पैसे से ज्‍यादा महंगा हो गया है. बता दें कि 22 मई को दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमत 71.17 रुपये प्रति लीटर थी. इसके बाद से पेट्रोल में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है. वहीं डीजल की बात करें तो 22 मई को इसकी कीमत 66.20 रुपये प्रति लीटर थी. डीजल के दाम में अब तक 49 पैसे की बढ़ोतरी हुई है.  

आगे क्‍या है स्थिति

फिलहाल पेट्रोल और डीजल की महंगाई से राहत मिलने की गुंजाइश नहीं दिख रही है. बाजार के जानकारों के मुताबिक बीते दिनों अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में तेजी के बावजूद लोकसभा चुनाव की वजह से तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम पर नियंत्रण बनाए रखा. अब तेल कंपनियों को अपने घाटे को पाटने के लिए कीमतें बढ़ाने के अलावा दूसरा कोई उपाय नहीं है. इस बात की आशंका है कि आने वाले दिनों में पेट्रोल 2 से 3 रुपये तक महंगा हो सकता है.

Advertisement
Advertisement