आम आदमी के लिए राहत की खबर है. आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों और कटौती संभव है. सूत्रों ने बताया कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रुपये की कमी की जा सकती है. नई कीमतें 30 नवंबर से लागू किए जाने की संभावना है. लौट आए पेट्रोल कार के दिन!
अगर ऐसा होता है तो केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद पेट्रोल और डीजल के दामों में यह सातवीं कटौती होगी. इससे पहले महीने की शुरुआत में पेट्रोल के दाम में 2.41 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई जबकि डीजल 2.25 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया था.
कटौती की खबर को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में लगातार हो रही गिरावट से जोड़कर देखा जा रहा है.