scorecardresearch
 

पेट्रोल के दाम ने तोड़े पिछले सभी रिकॉर्ड, अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंचा

देश में पेट्रोल मुंबई में सबसे महंगा है. सार्वजनिक पेट्रोलियम कंपनियों ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में चार हफ्ते से जारी तेजी का बोझ ग्राहकों पर डालने का फैसला किया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा होने से लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है. सोमवार को पेट्रोल की कीमत में 33-34 पैसे और डीजल की कीमत में 25-27 पैसे की वृद्धि हुई. इसके साथ ही दिल्ली में पेट्रोल 76.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल 67.82 रुपये प्रति लीटर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. वहीं, मुंबई में पेट्रोल अ‍ब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है. यहां पहली बार पेट्रोल ने 84 का आंकड़ा छुआ है.

रविवार को ही दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों ने सितंबर 2013 के रिकॉर्ड स्तर को पार कर लिया था. डीजल तो काफी पहले ही सारे रिकॉर्ड तोड़ चुका है.

देश में पेट्रोल मुंबई में सबसे महंगा है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल 76.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल 67.82 रुपये प्रति लीटर बेचा जाएगा. कोलकाता में पेट्रोल 79.24 रुपये लीटर, मुंबई में 84.40 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 79.47 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

Advertisement

सार्वजनिक पेट्रोलियम कंपनियों ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में चार हफ्ते से जारी तेजी का बोझ ग्राहकों पर डालने का फैसला किया है. हालांकि, कर्नाटक चुनाव से पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार तीन हफ्ते तक कोई बदलाव नहीं किया गया था.

ये दरें स्थानीय बिक्री कर या वैट के हिसाब से राज्यवार अलग-अलग होती हैं. दिल्ली में दाम सभी महानगरों और अधिकतर राज्य की राजधानियों की तुलना में सबसे कम है. आज की वृद्धि के बाद दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं. इससे पहले पेट्रोल 14 सितंबर 2013 को 76.06 रुपये प्रति लीटर के उच्चतम स्तर पर पहुंचा था.

सार्वजनिक तेल कंपनियों ने कर्नाटक में चुनावी प्रक्रिया के दौरान 19 दिन की रोक के बाद 14 मई को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना वृद्धि की प्रक्रिया को बहाल किया है. इसके बाद से इनकी कीमत में लगातार आठवें दिन बढ़ोतरी हुई है.

Advertisement
Advertisement