scorecardresearch
 

एक दिन के ब्रेक के बाद फिर बढ़े तेल के दाम, पेट्रोल 15 पैसे महंगा

गुरुवार को एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है.इससे पहले आखिरी बार बुधवार को तेल के दाम बढ़े थे.

Advertisement
X

Advertisement

तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला थमने का नहीं ले रहा है. एक दिन के ब्रेक के बाद गुरुवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में फिर बढ़त दर्ज की गई. देश की राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल 15 पैसे महंगा हो गया जबकि डीजल की कीमत में 16 पैसे का इजाफा हुआ है. दिल्‍ली में पेट्रोल की नई कीमत 71.15 रुपये प्रति लीटर हो गई है तो वहीं डीजल 66.33 रुपये प्रति लीटर के भाव पर आ गया है.

दिल्‍ली के अलावा मुंबई और चेन्नई में भी पेट्रोल 15 पैसे महंगा हो गया है जबकि कोलकाता में 14 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. डीजल की बात करें तो कोलकाता और मुंबई में 17 पैसे जबकि चेन्नई में 18 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इस बढ़त के बाद कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के भाव क्रमश: 73.25 रुपये, 76.79 रुपये और 73.87 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. जबकि डीजल की कीमत क्रमश: 68.12 रुपये प्रति लीटर, 69.47 रुपये और 70.09 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं.  इससे पहले पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार छह दिनों से जारी बढ़ोतरी का सिलसिला बुधवार को थम गया था और कीमतों में कोई बदलाव नहीं देखी गई .

Advertisement

अभी राहत मिलने की संभावना नहीं

तेल की कीमतों को लेकर आम लोगों को अभी राहत मिलने की उम्‍मीद नहीं दिख रही है. दरअसल, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में लगातार तेजी का रुख बना हुआ है. इस महीने अब तक ब्रेंट क्रूड के दाम में पांच डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा का इजाफा हुआ है. वहीं, अगर अमेरिकी लाइट क्रूड डब्ल्यूटीआई के भाव की बात करें तो इसमें तीन डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा की वृद्धि हुई है. ब्रेंट का भाव सोमवार को 66.83 डॉलर प्रति बैरल हो गया था. इस साल का यह सबसे ऊंचा स्तर है.

Advertisement
Advertisement