पेट्रोल और डीजल पर महंगाई की मार झेल रहे लोगों को मंगलवार को भी राहत नहीं मिली. सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन दिल्ली में पेट्रोल 13 पैसे महंगा हुआ जबकि डीजल की कीमत में 19 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई. डीजल के दामों में लगातार 13वें दिन बढ़ोतरी हुई है जबकि पेट्रोल के भाव लगातार छठे दिन बढ़े हैं.
कहां कितनी कीमत
देश की राजधानी दिल्ली के अलावा कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के भाव 13 पैसे बढ़ गए जबकि चेन्नई में 14 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. वहीं डीजल की बात करें तो कोलकाता में 19 पैसे महंगा हुआ है जबकि मुंबई में 20 पैसे और चेन्नई में 21 पैसे प्रति लीटर की बढ़त दर्ज की गई है. बढ़त के बाद दिल्ली में पेट्रोल की नई कीमत 71.27 रुपये प्रति लीटर है. वहीं कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के भाव क्रमश: 73.36 रुपये, 76.90 रुपये और 73.99 रुपये प्रति लीटर हैं. इसी तरह चारों महानगरों में डीजल की नई कीमत क्रमश: 65.90 रुपये, 67.68 रुपये, 69.01 रुपये और 69.62 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं.
यह भी पढ़ें - 9 दिन में 2.73 रुपये महंगा हुआ डीजल, पेट्रोल के भी बढ़े भाव
क्रूड ऑयल की कीमतों में नरमी
कई दिनों की बढ़त के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में नरमी आई है. हालांकि ब्रेंट क्रूड का भाव अब भी 62 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर चल रहा है. वहीं डब्ल्यूटीआई भी 53 डॉलर प्रति बैरल से उच्च भाव पर बना हुआ है. बाजार के जानकारों का कहना है कि चीन की मंदी की रिपोर्ट के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था के विकास की रफ्तार थमने का अंदेशा है इसलिए कच्चे तेल के दाम में गिरावट आई है. हालांकि इस गिरावट का फायदा फिलहाल भारत को नहीं मिलने वाला है. आसान भाषा में समझें तो पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बड़ी राहत मिलने की उम्मीद कम है.