बढ़ती महंगाई के बीच देशवासियों के लिए एक गुड न्यूज है. पेट्रोल और डीजल के दाम घट गए हैं. पेट्रोल 89 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है तो डीजल की कीमतें 49 पैसे प्रति लीटर कम हुई हैं. नई कीमतें आधी रात से लागू हो गईं.
दिल्ली में गुरुवार आधी रात से पेट्रोल का दाम 64.76 रपये प्रति लीटर हो गया. अभी यह 65.65 रुपये लीटर है. इंडियन आयल कार्पोरेशन ने यह घोषणा की. इसी तरह डीजल का दाम 55.19 रुपये लीटर से घटकर 54.70 रुपये लीटर हो गया. एक मई से चार बार की बढ़ोतरी में पेट्रोल के दाम 4.52 रुपये लीटर और डीजल के 7.72 रुपये लीटर बढ़े हैं.
#FLASH Petrol prices cut by 89 paise per litre, diesel prices cut by 49 paise per litre with effect from midnight tonight
— ANI (@ANI_news) June 30, 2016
15 दिन पहले कीमतों में हुई थी बढ़ोतरी
इससे पहले बीती 15 तारीख को पेट्रोल के दाम 5 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए थे. वहीं डीजल भी 1.26 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया था. यह छह हफ्तों में चौथी बार था जब पेट्रोल, डीजल के दाम बढ़े थे.