आम आदमी को महंगाई से थोड़ी राहत मिलने वाली है. 15 दिन के अंदर लगातार दूसरी बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की गई है. पेट्रोल 2 रुपये 25 पैसे और डीजल 42 पैसे लीटर सस्ता हो गया है. नई दरें शुक्रवार आधी रात से लागू हो गईं.
30 जून को भी की गई थी कटौती
इससे पहले 30 जून को पेट्रोल के दाम में 89 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 49 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई थी. ये गिरावट लगातार 7 बार बढ़ोतरी के बाद हुई थी.
Petrol price decreased by Rs. 2.25/litre, diesel price decreased Rs. 0.42/litre. with effect from midnight, tonight.
— ANI (@ANI_news) July 15, 2016
लगातार 7 बार 15 जून हो हुई थी बढ़ोतरी
गौरतलब है कि 15 जून को पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की गई थी. 15 जून को पेट्रोल कीमतों में 5 पैसे प्रति लीटर और डीजल कीमतों में 1.26 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया था. वहीं इससे पहले 31 मई को पेट्रोल 2.58 रुपये और डीजल 2.26 रुपये महंगा किया गया था.