महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों के लिए स्वतंत्रता दिवस पर अच्छी खबर आई है. पेट्रोल के दाम में 1 रुपये प्रति लीटर और डीजल के मूल्य में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है. नई कीमतें 15 अगस्त को रात 12 बजे से लागू हो गई हैं.
नई कीमतें लागू होने के बाद दिल्ली में पेट्रोल 60.09 रुपये और डीजल 50.27 रुपये हो गया है. 15 दिन पहले भी पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती की गई थी. तब पेट्रोल के दाम में 1.42 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल के मूल्य में 2.01 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई थी.
देश में तेल कंपनियां हर 15 दिन में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों की समीक्षा करती हैं. इसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रूड के दामों के आधार पर घरेलू तेल कीमतों में बदलाव करती हैं.