आम बजट पेश होने के बाद शनिवार को शाम ढलते-ढलते पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर इसका असर दिखने लगा है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी की गई है. इसके तहत पेट्रोल के दाम में 3.09 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया गया है, जबकि डीजल की कीमत 3.18 रुपये प्रति लीटर बढ़ाई गई है. नई दरें शनिवार आधी रात यानी 12 बजे से लागू हो गई हैं.
आपको बता दें कि फरवरी महीने में 15 दिनों के भीतर दूसरी बार तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. इससे पहले 15 फरवरी को पेट्रोल 82 पैसे प्रति लीटर और डीजल 61 पैसे प्रति लीटर महंगा कर दिया गया था. हालांकि, यह अगस्त 2014 के बाद इस ओर पहली बढ़ोतरी थी. लेकिन बढ़ती महंगाई के बीच नई दरों का असर आम आदमी की जेब पर जरूर पड़ेगा.
इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 60.49 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी, जबकि डीजल 49.71 रुपये प्रति लीटर के दर पर मिलेगा.