नोटबंदी के बीच आम लोगों को महंगाई का एक और झटका लगा है. पेट्रोल के दाम में 2.21 रुपये का इजाफा कर दिया गया है, जबकि डीजल की कीमत में 1.79 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है. नई दरें शुक्रवार की आधी से लागू हो गईं.
दरअसल अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते भारतीय तेल कंपनियां ने पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी का फैसला लिया है. फिलहाल अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड के दाम पिछले 5 दिनों में 18 फीसदी तक उछले हैं. इस हफ्ते क्रूड ऑइल की कीमतें पिछले 18 महीनों में सबसे ज्यादा रही हैं.
#FLASH Petrol price hiked by Rs 2.21 per litre, diesel by Rs 1.79 a litre, excluding state levies with effect from midnight today.
— ANI (@ANI_news) December 16, 2016
गौरतलब है कि हर 15 दिन में तेल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दामों मे हुए उतार-चढ़ाव को लेकर समीक्षा करती हैं. इससे पहले 30 नवंबर को पेट्रोल की कीमतों में 13 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी जबकि उस वक्त डीजल 14 पैसे सस्ता हुआ था.