scorecardresearch
 

ग्लोबल मार्केट में गिरा क्रूड, अब सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल

अंतरराष्ट्रीय बाजार मे तेल की कीमत में गिरावट के चलते आने वाले समय में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती किए जाने की संभावना बढ़ गई है.

Advertisement
X
जल्द सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल
जल्द सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल

अंतरराष्ट्रीय बाजार मे तेल की कीमत में गिरावट के चलते आने वाले समय में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती किए जाने की संभावना बढ़ गई है. गौरतलब है कि घरेलू बाजार में कच्चा तेल की कीमत 1.5 फीसदी गिरकर 2,650 रुपये के नीचे आ गई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड 6 साल के निचले स्तर पर आ गया है. नैचुरल गैस में 1.2 फीसदी की कमजोरी आई है इसके साथ यह 175.8 रुपये पर आ गया है.

Advertisement

कच्चे तेल में आई गिरावट से खाने के तेलों में भी दबाव बढ़ने लगा है. घरेलू बाजार में सोया तेल और क्रूड पाम तेल की कीमत गिर आ गई है. एनसीडीईएक्स पर सोया तेल 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 570 रुपये के नीचे के स्तर पर कारोबार कर रहा है. एमसीएक्स पर क्रूड पाम तेल 2.5 फीसदी से ज्यादा जोरदार कमजोरी के साथ 370 रुपये के नीचे आ गया है.

गौरतलब है कि 15 अगस्त को पेट्रेल की कीमतों में 1.27 रुपये की कटौती की गई थी और डीजल की कीमतों में 1.17 रुपये की कटौती की गई थी. फिलहाल दिल्ली में पेट्रोल 63.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल कटौती के बाद 44.95 की दर पर मिल रहा है.

Advertisement
Advertisement