मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96 पैसे तो डीजल की कीमत 53 पैसे प्रति लीटर बढ़ गई है. आपकों बता दें कि राज्य सरकार द्वारा दोनों पर वैट बढ़ा देने की वजह से इनकी कीमतों में इजाफा हुआ है.
सोमवार मध्यरात्रि को दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर वैट 25 फीसदी से बढ़ाकर 27 फीसदी कर दिया है. वहीं, डीजल पर वैट 16.6 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी कर दिया है. इसके अलावा डीजल पर 0.25 फीसदी प्रति लीटर की दर से प्रदूषण सेस भी लगाया गया है.
ताजा बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल 59.99 रुपये प्रति लीटर और डीजल 44.71 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिलेगा. आपको बता दें कि नए साल में पिछले हफ्ते दूसरी बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती की गई थी. पेट्रोल की कीमत में 32 पैसे तो डीजल की कीमत में 85 पैसे प्रति लीटर कमी की गई थी.