scorecardresearch
 

15 अगस्त से 1.89-2.38 रुपये प्रति लीटर सस्ता होगा पेट्रोल

पेट्रोल 15 अगस्त से 1.89-2.38 रुपये प्रति लीटर सस्ता होगा. यह घोषणा पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

पेट्रोल 15 अगस्त से 1.89-2.38 रुपये प्रति लीटर सस्ता होगा. यह घोषणा पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की. यह पहला मौका है जब जून 2010 में पेट्रोल को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने के बाद मंत्री की ओर से पेट्रोल की कीमत में कटौती की घोषणा की गई है.

Advertisement

प्रधान ने ट्विटर पर कहा कि पेट्रोल 14-15 अगस्त की मध्यरात्रि से सस्ता होगा. उन्होंने ट्विटर पर कहा, ‘पेट्रोल की कीमत 14-15 अगस्त 2014 की मध्यरात्रि से 1.89-2.38 रुपये (दिल्ली में 2.18 रुपये प्रति लीटर) कम होगी.’

प्रधान ने मूल्य कटौती लागू होने से 31 घंटे पहले इसकी घोषणा की. अब तक कीमत में बदलाव की घोषणा सरकारी तेल कंपनियां करती थीं, ताकि पेट्रोल पंप मालिकों द्वारा इसकी जमाखोरी रोकी जा सके.

भारत के सबसे बड़े ईंधन विक्रेता इंडियन ऑयल कॉर्प के अध्यक्ष बी अशोक ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय दरों में कमी के कारण स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मूल्य में कटौती का संकेत दिया था.

उन्होंने कहा था, ‘पेट्रोल सरकारी नियंत्रण से मुक्त उत्पाद है और कीमत में बढ़ोतरी या गिरावट हर पखवाड़े की लागत पर निर्भर करता है. हमने 1 अगस्त को दरों में कटौती की थी और इसकी समीक्षा 15 अगस्त को होगी.’

Advertisement

सरकारी कंपनियां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की औसत कीमत और पिछले पखवाड़े के रुपया-डॉलर विनिमय दर के आधार पर महीने की हर पहली और 16वीं तारीख को पेट्रोल की कीमत में संशोधन करती हैं.

तेल कंपनियों ने 1 अगस्त को 1.09 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी, जो मध्य अप्रैल के बाद से पहली कटौती है. पेट्रोल की कीमत फिलहाल दिल्ली में 72.51 रुपये प्रति लीटर है.

देश के चार महानगरों में 14-15 अगस्त की मध्यरात्रि से लागू होने वाली पेट्रोल की नई दरें इस प्रकार हैं...
दिल्ली: 72.51 रुपये से घटकर 70.33 रुपये प्रति लीटर(2.18 रुपये की कटौती)
कोलकाता: 80.30 से घटकर 78.03 रुपये प्रति लीटर (2.27 रुपये की कटौती)
मुंबई: 80.60 से घटकर 78.32 रुपये प्रति लीटर (2.28 रुपये की कटौती)
चेन्नई: 75.78 से कम होकर 73.47 रुपये प्रति लीटर (2.31 रुपये की कटौती)

Advertisement
Advertisement