scorecardresearch
 

Petrol Prices: इस साल सबसे कम हुई पेट्रोल की कीमत, यहां देखें लिस्ट

Petrol prices साल 2018 के अब चंद दिन बचे हैं, लेकिन उससे पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लोगों को बड़ी राहत मिली है. पेट्रोल की नई कीमत अब 70 रुपये के नीचे हो गई है.  देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 70 रुपये और डीजल 64 रुपये लीटर से कम दाम पर मिलने लगा है.

Advertisement
X
1 जनवरी के बाद अब सबसे सस्ता हुआ पेट्रोल
1 जनवरी के बाद अब सबसे सस्ता हुआ पेट्रोल

Advertisement

नए साल के आगाज से कुछ दिन पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतों के मोर्चे पर लोगों को बड़ी राहत मिली है. दरअसल, पेट्रोल की नई कीमत इस साल 1 जनवरी के बाद सबसे निचले स्तर पर है. वहीं, डीजल भी 64 रुपये लीटर से कम दाम पर मिलने लगा है. बता दें कि साल 2018 के आखिरी तीन महीनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से सरकार की मुश्किलें बढ़ गई थीं.

लगातार चौथे दिन गिरावट

पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार चौथे दिन गिरावट देखने को मिली. अगर पेट्रोल की बात करें तो दिल्ली और मुंबई में 21 पैसे प्रति लीटर, जबकि कोलकाता में 20 पैसे और चेन्नई में 22 पैसे प्रति लीटर की कटौती दर्ज की गई. वहीं, डीजल दिल्ली और कोलकाता में 18 पैसे सस्‍ता हो गया है जबकि मुंबई में 19 पैसे और चेन्नई में 20 पैसे प्रति लीटर कटौती की गई है.

Advertisement

कितनी है नई कीमत

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 69.86 रुपये, 71.96 रुपये, 75.48 रुपये और 72.48 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं. वहीं, चारों महानगरों में डीजल के दाम क्रमश: 63.83 रुपये, 65.59 रुपये, 66.79 रुपये और 67.38 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.

बीते 5 दिनों के पेट्रोल के दाम (19-23 दिसंबर )

1 जनवरी को था सबसे सस्‍ता पेट्रोल

इससे पहले एक जनवरी, 2018 को चारों महानगरों में पेट्रोल का भाव क्रमश: 69.97 रुपये, 72.72 रुपये, 77.87 रुपये और 72.53 रुपये प्रति लीटर था. वहीं, 4 अक्टूबर 2018 को पेट्रोल का भाव 84 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड ऊंचाई पर चला गया था. बता दें कि यह कटौती अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई भारी गिरावट की वजह से देखने को मिल रही है.

Advertisement
Advertisement