पढ़कर हैरान रह गए न? लेकिन यह सच है. देश के सरकारी रिफाइनरी में जितने पैसे में पेट्रोल बनता है, लगभग उतना ही आपको टैक्स वगैरह में देना पड़ता है.
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की साइट के अनुसार पेट्रोल की रिफाइनरी ट्रांसफर प्राइस 34.56 रुपये है. यह 87.21 डॉलर प्रति बैरल के हिसाब से है और इसमें डॉलर 61.80 रुपये का है. इसके बाद यह पेट्रोल डीलरों को 37.39 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से दिया जाता है. फिर इसमें 13.34 रुपये प्रति लीटर स्पेसफिक एक्साइज ड्यूटी लगाई जाती है और इसमें एजुकेशन सेस भी है. इसके बाद इसमें 2.04 रुपये प्रति लीटर डीलर कमीशन भी है. दिल्ली में पेट्रोल पर वैट 20 प्रतिशत है जो कुल 10.55 रुपये होता है. इसके बाद यह पेट्रोल दिल्ली में आपको 63.33 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिलता है.
पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में वैट ज्यादा होने से वहां यह 70 रुपये प्रति लीटर से भी ज्यादा में मिलता है. वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश में सबसे महंगा पेट्रोल पटना में है जहां यह 70.58 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिलता है. इसके बाद लखनऊ का नंबर आता है जहां यह 70.44 रुपये प्रति लीटर बिकता है. जालंधर में यह 70.05 रुपये प्रति लीटर है. देश में सबसे सस्ता पेट्रोल इस समय गोवा में है जहां यह 54.25 रुपये प्रति लीटर के भाव मिलता है. उसके बाद पोर्ट ब्लेयर का नंबर है जहां यह 56.48 रुपये प्रति लीटर में बिकता है.