दिवाली के पहले सरकार ने आम आदमी को थोड़ी राहत दी है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में 1.15 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है. हालांकि, डीजल के दामों में 50 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है. आपको बता दें कि इनमें टैक्स शामिल नहीं है.
नई दरें गुरुवार आधी रात से लागू होंगी. जानकारों का मानना है कि कच्चे तेल की कीमतों में आई कमी और रुपये की मजबूती की वजह से पेट्रोल सस्ता हुआ है.
इससे पहले, तेल कंपनियों नें 1 अक्टूबर को पेट्रोल की कीमतें 3.05 रुपये प्रति लीटर घटाई थीं.