'सिटी ऑफ जॉय' कोलकाता में गुरुवार को लोगों को अपने वाहनों में पेट्रोल भरवाने में दिक्कत आ सकती है. वेस्ट बंगाल पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने 3 नवंबर को आंशिक और 15 नवंबर को पूर्ण हड़ताल का आह्वान किया है. 3 नवंबर को पेट्रोलियम डीलर्स तेल कंपनियों से खरीदारी नहीं करेंगे जिससे दोपहर को स्टॉक खत्म होने पर लोगों को परेशानी हो सकती है.
देशभर में हड़ताल के आह्वान के बाद फैसला
एसोसिएशन का कहना है कि पेट्रोल पंप चलाने की लागत बढ़ने और मुनाफा कम होते जाने की वजह से उन्हें ये कदम उठाना पड़ रहा है. ये कदम ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन(AIPDA) के राष्ट्रव्यापी हड़ताल के आह्वान के तहत उठाया गया है. 15 नवंबर को पश्चिम बंगाल में 3,000 और देशभर में 53,300 पेट्रोल पंप हड़ताल पर रहेंगे.
सरकार के सामने मांगें
वेस्ट बंगाल पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष तुषार कांति सेन ने कहा, 'हम बहुत कम मुनाफे पर काम कर रहे हैं, इससे खर्चों का पूरा कर पाना मुश्किल हो रहा है. हमारा कारोबार इस वक्त दाव पर है. हमारी मुख्य मांग मुनाफा बढ़ाने की है. 3 नवंबर को हम तेल कंपनियों से तेल नहीं खरीदेंगे. वहीं 15 नवंबर को न हम तेल खरीदेंगे और न ही बेचेंगे. इससे ग्राहकों को परेशानी हो सकती है. लेकिन इसके सिवा हमारे पास कोई चारा नहीं है. अगर इन मुद्दों को नहीं सुलझाया गया तो हममें में से अधिकतर को ये कारोबार छोड़ना पड़ सकता है.'
पूरे पश्चिम बंगाल में बंद रहेंगे पेट्रोल पंप
सेन ने कहा कि गुरूवार को हम जब तक स्टॉक रहेगा तब तक पेट्रोल की बिक्री करेंगे. ये ज्यादा देर तक नहीं रह सकता. दोपहर बाद स्टॉक खत्म होने की वजह से लोगों को दिक्कत का सामना कर पड़ सकता है. 15 नवंबर को कोलकाता के 180 समेत राज्य के सभी 3,000 पेट्रोल पंप बंद रहेंगे.
बता दें कि पेट्रोल पंप डीलर्स ने 19 और 26 अक्टूबर को शाम 7 बजे से 15-15 मिनट का 'ब्लैकआउट' किया था.