scorecardresearch
 

IIT को आइडिया को देकर आप कमा सकते हैं 50 लाख रुपये

आईआईटी दिल्ली इनोवेटर्स को 50 लाख रुपये कमाने का मौका दे रही है. इस प्रोग्राम को फाइनेंश‍ियल सपोर्ट देने के लिए फाइजर ने आईआईटी दिल्ली के साथ भागीदारी की है. आईआईटी दिल्ली ने एक हेल्थकेयर इनोवेशन प्रोग्राम लॉन्च किया है जिसके तहत स्टार्टअप आइडिया देने वाले को ये राशि दी जाएगी.

Advertisement
X
आईआईटी दिल्ली ने हेल्थकेयर इनोवेशन प्रोग्राम लॉन्च किया
आईआईटी दिल्ली ने हेल्थकेयर इनोवेशन प्रोग्राम लॉन्च किया

आईआईटी दिल्ली इनोवेटर्स को 50 लाख रुपये कमाने का मौका दे रही है. इस प्रोग्राम को फाइनेंश‍ियल सपोर्ट देने के लिए फाइजर ने आईआईटी दिल्ली के साथ भागीदारी की है. आईआईटी दिल्ली ने एक हेल्थकेयर इनोवेशन प्रोग्राम लॉन्च किया है जिसके तहत स्टार्टअप आइडिया देने वाले को ये राशि दी जाएगी.

Advertisement

इस प्रोग्राम को आईआईटी के फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी (एफआईटीटी) और फाइजर ने मिलकर शुरु किया है. इसके तहत दो तरीके से फंड पाया जा सकता है. पहले तरीका है रेजिडेंट इन्क्यूबेशन, जिसमे आईआईटी दिल्ली में दो साल हर सुविधा के साथ काम करने का मौका मिलेगा जिसके लिए 50 लाख तक का फंड दिया जाएगा. दूसरा ये कि अगर आप कोई इनोवेशन पेटेंट करना चाहते हैं तो इसकी जिम्मेदारी भी यह इनोवेशन प्रोग्राम लेगा.

इस प्रोग्राम के तहत दो राउंड में अपने आइडिया का प्रपोजल रखा जा सकता है. पहले राउंड की समयसीमा 27 नवंबर से 15 जनवरी है. वहीं दूसरे राउंड की शुरुआत अप्रैल 2016 से होगी. कोई भी व्यक्ति इसमें हिस्सा ले सकता है. बायोमेडिकल इन्फॉरमेशन, मोबाइल हेल्थ और बायोटेक आदि सहित किसी भी तरह के इनोवेटिव आइडिया के लिए अवसर खुले हैं.

Advertisement

 

Live TV

Advertisement
Advertisement