नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर पीएम मोदी के ऐप पर 'देश की आवाज' नाम से एक सर्वे कराया गया. इस सर्वे में 81% लोगों ने नोटबंदी का समर्थन किया. बुधवार से शुरू हुए इस सर्वे में सिर्फ 24 घंटे में 50 हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया.
पीएम मोदी ने लांच किया था सर्वे
8 नवंबर को इस सर्वे को लांच करते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट किया था - ब्लैकमनी और भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंकने के प्रयासों के बारे में आप कैसा महसूस करते हैं. मुझे इस सर्वे के माध्यम से बताएं. उनके इस सर्वे को लांच करने के बाद से ही अब तक 50 हजार से अधिक लोग इसमें भाग ले चुके हैं. सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी ने सर्वे में मिले फीडबैक के आधार पर अधिकारियों को काम करने को कहा है.
What do you feel about the efforts to uproot corruption & black money. Tell me through this survey. https://t.co/TYuxNNJfIf pic.twitter.com/eZB4tI9EmS
— Narendra Modi (@narendramodi) November 8, 2017
92% लोगों ने नोटबंदी को जरूरी बताया
इस सर्वे में 93% लोगों ने ब्लैकमनी और भ्रष्टाचार को लेकर मोदी सरकार के कदम को सही ठहराया है. 81% लोगों ने आरोप लगाया कि यूपीए सरकार ने ब्लैकमनी को लेकर कोई सख्त कदम नहीं उठाए.
इसके अलावा 90 प्रतिशत लोगों ने कहा, नोटबंदी ने करप्शन के खिलाफ लड़ाई लड़ी है। इससे भारी मात्रा में ब्लैकमनी जब्द हुआ। 92% लोगों ने करप्शन से लड़ने के लिए इस फैसले को जरूरी बताया. 87% लोग नोटबंदी के रिजल्ट से संतुष्ट हैं. वहीं, 92% लोग इससे सहमत हैं कि ये कैशलेस इकॉनमी की ओर एक कदम है.