scorecardresearch
 

जानिए, दावोस में WEF के मंच पर कैसे कराया गया PM मोदी का स्वागत

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के एग्जीक्युटिव चेयरमैन क्लॉज श्वार्ब जब अपना भाषण समाप्त कर रहे थे तो उन्होंने मोदी को मंच पर बोलने के लिए बुलाया. इस दौरान उन्होंने मजेदार अंदाज में भारत और भारतीय पीएम का परिचय कराया.

Advertisement
X
दावोस में मोदी का खास स्वागत
दावोस में मोदी का खास स्वागत

Advertisement

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की 48वीं सालाना बैठक में खास अंदाज में स्वागत किया गया. भारतीय पीएम के प्लेनरी सेशन में कीनोट एड्रेस देने से पहले स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति अलेन बर्सेट और वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के एग्जीक्युटिव चेयरमैन क्लॉज श्वार्ब ने अपना भाषण दिया.

क्लॉज जब अपना भाषण समाप्त कर रहे थे तो उन्होंने मोदी को मंच पर बोलने के लिए बुलाया. इस दौरान उन्होंने मजेदार अंदाज में भारत और भारतीय पीएम का परिचय कराया.

उन्होंने कहा कि भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी के पहली बार दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में आने का हम गर्मजोशी से स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि आज के अहम समय में यह मोदी का पहला दौरा है.  

उन्होंने कहा कि आज के समय में हम मल्टीपोलर और मल्टीकॉन्सेप्चुअल दुनिया की ओर बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत न केवल दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, बल्कि आने वाले समय में वह दुनिया की सबसे ज्यादा आबादी वाला देश भी होगा. यह बताता है कि भारत का भविष्य उज्जवल है.

Advertisement

इसके साथ ही उन्होंने भारत में व्यापारिक संभावनाओं की भी तारीफ की. श्वाज ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत में लगातार छोटे और बड़े उद्यमी बढ़ रहे हैं. यह निवेश के लिए बेहतर माहौल उपलब्ध करा रहा है. यह अद्भुत जगह बनती जा रही है और वैसे भी भारत का नारा 'वसुधैव कुटुम्बकम' का रहा है.

Advertisement
Advertisement