scorecardresearch
 

आयुष्मान भारत: चाहिए कोई भी जानकारी, तो डायल करें ये नंबर

केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत की खातिर टोल फ्री नंबर जारी किया है. अगर आयुष्मान भारत को लेकर आपके मन में कोई भी शंका है, तो आप टोल फ्री नंबर पर कॉल कर हर जानकारी हासिल कर सकते हैं.

Advertisement
X
आयुष्मान भारत योजना का लॉन्च झारखंड में हुआ (Photo- NHA twitter)
आयुष्मान भारत योजना का लॉन्च झारखंड में हुआ (Photo- NHA twitter)

Advertisement

आयुष्मान भारत अभ‍ियान लॉन्च हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को झारखंड से इस अभ‍ियान को पूरे देश में लॉन्च किया था. इस अभ‍ियान के तहत 10 करोड़ परिवारों को 5 लाख रुपये के फ्री इलाज की सुविधा मिलेगी.

इस अभियान का फायदा जिन परिवारों को मिलेगा, उनकी लिस्ट तैयार कर ली गई है. ऐसे में अगर आप जानना चाहते हैं कि आपका नाम भी इस लिस्ट में है या नहीं, तो इसका पता आप सिर्फ एक नंबर डायल कर जान सकते हैं.

केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत की खातिर टोल फ्री नंबर जारी किया है. अगर आयुष्मान भारत को लेकर आपके मन में कोई भी शंका है, तो आप टोल फ्री नंबर पर कॉल कर हर जानकारी हासिल कर सकते हैं.

टोल फ्री नंबर के अलावा आपके पास ये भी विकल्प है कि आप ऑनलाइन सारी डिटेल हासिल कर सकते हैं. इस खातिर आप https://www.abnhpm.gov.in पर पहुंच सकते हैं.

Advertisement

यहां आपको आयुष्मान भारत स्कीम की जानकारी के साथ ही यह पता करने का मौका भी मिलेगा कि आपका नाम इस स्कीम में शामिल है या नहीं. इसके लिए आपको यहां दिए गए 'AM I ELIGIBLE'  विकल्प पर पहुंचना होगा.

यहां अपना मोबाइल नंबर एंटर करने के बाद आपको केवाईसी ड‍िटेल भरनी हैं. इस आधार पर आपको यहीं बता दिया जाएगा कि आपका नाम इस स्कीम में शामिल है या नहीं.

बता दें कि आयुष्मान भारत अभ‍ियान में जिन 10 करोड़ परिवारों को चुना गया है. उन्हें सोश‍ियो-इकोनॉमिक सेंसस के आधार पर इसमें शामिल किया गया है.

फिलहाल इसमें नए परिवारों को जोड़े जाने का कोई कार्यक्रम नहीं है. हालांकि पहले से ही लिस्ट में शामिल किसी परिवार के नये सदस्य को आसानी से जोड़ा जा सकता है.

Advertisement
Advertisement