प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एक सम्मेलन में सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि जबसे बीजेपी सत्ता में आई है, देश में भ्रष्टाचार का दौर खत्म हुआ है. पीएम ने यह भी कहा कि बीते दो साल में भारत विदेशी निवेश के मामले में दुनिया के अव्वल देशों में शामिल हो गया है.
पीएम ने इकोनॉमिक टाइम्स के बिजनेस समिट में सरकार की अब तक की उपलब्धियों पर लोगों का ध्यान खींचा. उन्होंने बताया कि साल 2015 में यूरिया फर्टिलाइजर, मिश्रिच ईंधन के रूप में एथनॉल, कोयला, बिजली और मोटर व्हीकल का उत्पादन सबसे ज्यादा हुआ है. इतना ही नहीं बीते साल गांव के लोगों को सबसे ज्यादा एलपीजी कनेक्शन दिए गए हैं.
My aim is not to eliminate subsidies but to rationalize and target them: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) January 29, 2016
बीते साल सबसे ज्यादा सड़के बनीं
पीएम ने अपनी सरकार के दौरान बने रिकॉर्ड की चर्चा की. उन्होंने कहा कि बीते लगभग दो साल में बड़े बंदरगाहों द्वारा सबसे ज्यादा कार्गो हैंडल किए गए. साथ ही 2015 में नेशनल हाइवे के निर्माण का भी रिकॉर्ड बना. पीएम मोदी ने कहा कि 18 किलोमीटर प्रतिदिन के हिसाब से नेशनल हाइवे बनाने का औसत देश के लिए बड़ी बात थी. लेकिन, बीजेपी सरकार में यह औसत बढ़कर 30 किमी प्रतिदिन हो गया. मोदी ने साल 2015 के अन्य रिकॉर्डों का जिक्र करते हुए कहा कि इसी साल देश ने सबसे ज्यादा सॉफ्टरवेयर निर्यात किए. वहीं, विश्व बैंक के बिजनेस इंडिकेटर में भारत की रैंकिंग में भी सुधार देखा गया. मोदी ने कहा कि उनकी सरकार गुड गवर्नेंस की ओर बढ़ रही है.
Our country suffers from an excess of old and unnecessary laws which obstruct people and businesses: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) January 29, 2016
भारत में FDI बढ़कर 39 प्रतिशत हुआ
पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया भर में मंदी छाई है, सभी देशों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में कमी आई है. लेकिन भारत ही एक ऐसा देश है जहां FDI में 39 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. यह बढ़ोतरी बीते 18 महीनों में दर्ज की गई है. मोदी ने यह भी कहा कि बीजेपी सरकार जैसे-तैसे विकास नहीं चाहती. मोदी ने यह भी बताया कि 2014 में सौर ऊर्जा उत्पादन में भारत की हिस्सेदारी दुनियाभर में 2.5 प्रतिशत थी. यह हिस्सेदारी 2016 में 18 प्रतिशत हो जाएगी. पुराने कानूनों को लेकर पीएम ने कहा कि अभी तक ऐसे 1827 कानूनों की पहचान की गई है जो खत्म किए जाने चाहिए. इनमें से 125 को खत्म कर भी दिया गया है. वहीं 758 को खत्म करने का प्रस्ताव लोकसभा में पास कर दिया गया है और अब राज्यसभा में पारित होना बाकी है.