scorecardresearch
 

भारत दुनिया की छठी बड़ी इकोनॉमी, अब करेगा तीन दशकों तक नेतृत्व

देश एक आत्मविश्वास से भरा है. सपनों के संकल्पों के साथ देश नई ऊंचाइयों को छू रहा है. इस दावे के  साथ पीएम ने लाल किले से कहा कि पूरी दुनिया की नजर भारत पर टिकी हुई है. जहां दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाएं भारत को पॉलिसी पैरालिसिस से ग्रस्त बताया करती थी वही अर्थव्यवस्थाएं अब चौथी औद्योगिक क्रांति के लिए भारत की ओर देख रहा है.

Advertisement
X
नरेन्द्र मोदी, प्रधानमंत्री
नरेन्द्र मोदी, प्रधानमंत्री

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किला से देश को संबोधित करने हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि इस स्वतंत्रता दिवस का जश्न देश के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि भारत विश्व की 6वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुकी है.

पीएम ने कहा कि आज पूरी दुनिया की नजर भारतीय अर्थव्यवस्था पर टिकी है. पीएम ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था के जानकारों ने भी दावा किया है कि बीते कुछ वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था उठ खड़ी हुई. इसके चलते आने वाले तीन दशकों तक वैश्विक अर्थव्यवस्था को अपने सहारे दौड़ाने के लिए भारत तैयार हो चुका है.   

प्रधानमंत्री मोदी ने दावा किया कि उनकी सरकार पूरी दुनिया में भारत की धमक को बढ़ाने में सफलता पाई है. इसका श्रेय मोदी ने देश के सवा सौ करोड़ सपने, संकल्प और पुरुषार्थ को दिया जिसने सही दिशा में चलकर इस कीर्तिमान को स्थापित किया है.

Advertisement

इसे पढ़ें: 3 लाख फर्जी कंपनियां बंद, 6 करोड़ लाभार्थी फर्जी लेकिन कालाधन पर चुप्पी

प्रधानमंत्री मोदी ने दावा किया कि मौजूदा समय में वैश्विक अर्थव्यवस्था की नजर भारत पर टिकी है. छोटी-बड़ी चीजों के लिए बड़े से बड़े और छोटे से छोटे देश भारत की तरफ देख रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि उनके कार्यकाल के पहले तक वैश्विक मंच पर भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए दावा किया जाता था कि इसमें बड़े रिस्क निहित हैं. लेकिन मौजूदा समय में वही वैश्विक मंच इस बात को मान रहा है कि भारत में आर्थिक सुधार की  कवायद के चलते अर्थव्यवस्था में मूलभूत परिवर्तन देखने को मिला है और इसके चलते वैश्विक निवेशकों की नजर भारत पर टिकी है.

प्रधानमंत्री ने दावा किया कि जहां उनके कार्यकाल से पहले भारत के लिए रेड टेप का  जिक्र किया जाता था वहीं अब उनकी सरकार की कोशिशों और आर्थिक सुधार की शुरुआत से भारत को ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए जाना जा रहा है. पीएम ने कहा कि जहां पहले भारतीय अर्थव्यवस्था को फ्रेजाइल फाइव में रखा जाता था वहीं अब भारत को मल्टी-बिलियन डॉलर इंवेस्टमेंट के ठिकाने के तौर पर देखा जा रहा है. पीएम ने कहा कि ऐसा सिर्फ रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म की उनकी नीति के चलते संभव हुआ है.

Advertisement

इसे पढ़ें: पीएम ने बताई अपने काम की रफ्तार, लेकिन सच्चाई थोड़ी अलग

हाल ही में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के बयान कि भारतीय अर्थव्यवस्था का हाथी अब उठ खड़ा हुआ है और दौड़ने के लिए तैयार है पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत के लिए यह समय बेहद खास है क्योंकि इन आर्थिक सुधारों के सहारे अब वैश्विक अर्थव्यवस्था में दो-तीन दशकों के लिए भारत नेतृत्व के लिए तैयार हो चुका है.  

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जिन वैश्विक संगठनों में सदस्यता की बात भारत सोच भी नहीं सकता था वह आज भारत के नेतृत्व को  मान रही हैं. पीएम ने कहा कि पर्यावरण, ग्लोबल वॉर्मिंग, मानवाधिकार इत्यादि के क्षेत्र में भारत की भूमिका बेहद अहम हो चुकी है. पीएम ने कहा कि इसका अंदाजा इस बात से  भी लगाया जा सकता है कि आज कोई भी भारतीय दुनिया के किसी हवाई अड्डे पर पासपोर्ट दिखाता है तो उसका स्वागत सम्मान के  साथ किया जाता है.

Advertisement
Advertisement