scorecardresearch
 

PMC बैंक केस: RBI ने फिर बढ़ाई लिमिट, 6 महीने में निकाल सकेंगे 25 हजार

पीएमसी बैंक मामले में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक बार फिर बैंक से पैसे निकालने की लिमिट को बढ़ा दी है. इस आदेश के बाद बैंक के 70 फीसदी खाताधारकों को राहत मिलने की उम्‍मीद है.

Advertisement
X
आरबीआई ने दी राहत
आरबीआई ने दी राहत

Advertisement

  • दूसरी बार रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बढ़ाई लिमिट
  • बैंक के 70 फीसदी से अधिक खाताधारकों को मिलेगी राहत

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की सख्‍ती झेल रहे पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक (PMC)  के ग्राहकों को एक बार फिर राहत मिली है. दरअसल, आरबीआई ने एक बार फिर बैंक से पैसे निकालने की लिमिट को बढ़ा दी है. आरबीआई के नए आदेश के मुताबिक खाताधारक बैंक से 6 महीने में 25,000 रुपये तक निकाल सकेंगे.

यह दूसरी बार है जब आरबीआई ने खाताधारकों को राहत देते हुए लिमिट बढ़ाई है. इससे पहले आरबीआई ने 1 हजार की लिमिट को 10 हजार कर दिया था. बहरहाल, आरबीआई के नए फैसले के बाद बैंक के 70 फीसदी से अधिक खाताधारकों को राहत मिलने की उम्‍मीद है.

बता दें कि आरबीआई ने 6 महीने के लिए पीएमसी बैंक पर कई तरह की पाबंदियां लगाई है. केंद्रीय बैंक ने यह कार्रवाई बैंकिग रेलुगेशन एक्ट, 1949 के सेक्‍शन 35ए के तहत की है. इस पाबंदियों की वजह से ग्राहकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement

क्‍यों हुई पीएमसी बैंक पर कार्रवाई?

पीएमसी बैंक के मैनेजमेंट पर आरोप है कि उसने अपने नॉन परफॉर्मिंग एसेट और लोन वितरण के बारे में आरबीआई को गलत जानकारी दी. पीएमसी बैंक के निलंबित हो चुके पूर्व एमडी जॉय थॉमस ने बताया है कि बैंक द्वारा दिए गए लोन का करीब 73 फीसदी हिस्सा सिर्फ एक कंपनी हाउिसंग डेवलपमेंट ऐंड इन्फ्रास्ट्रक्चर (HDIL) को दिया गया है, जो कि दिवालिया होने की प्रक्रिया से गुजर रही है.

पूर्व एमडी के मुताबिक बैंक का समूचा लोन एसेट 8,880 करोड़ रुपये का है, लेकिन एचडीआईएल को 6,500 करोड़ रुपये का लोन दिया गया जो कि इसका 73 फीसदी है और जरूरी नियामक सीमा का चार गुना है. जॉय ने भारतीय रिजर्व बैंक को इस संबंध में एक लेटर भी लिखा है. 

इस बीच, गुरुवार को पीएमसी बैंक के ही मामले में HDIL के डायरेक्टर सारंग वाधवन और राकेश वाधवन को आर्थिक अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया. साथ ही उनकी 3500 करोड़ रुपये की संपत्ति को भी जब्त किया है.

Advertisement
Advertisement