केंद्र सरकार ने पेट्रोल पंप रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक बंद रखने के पेट्रोलियम मंत्रालय के प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली के प्रस्ताव को खारिज करते हुए कहा कि इस प्रस्ताव पर विचार नहीं किया जाएगा.
इस प्रस्ताव पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए वित्त मंत्री चिंदबरम ने कहा कि सरकार की तरफ से ऐसा कोई सुझाव नहीं दिया गया था. इस संबंध में मोइली भी स्पष्टीकरण दे चुके हैं कि यह प्रस्ताव एक पब्लिक आइडिया था.
इस प्रस्ताव पर विपक्ष की कड़ी आलोचना के बाद सरकार को इस संबंध में अपनी स्थिति स्पष्ट करनी पड़ी. सोमवार को संसद में भी पेट्रोल पंप बंद करने का मुद्दा उठा और राज्यसभा की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित कर दी गई.
वीरप्पा मोइली के पहले के बयान पर समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा कि पेट्रोलियम मंत्री ने बहुत हल्की बात कही है कि लोग चाहें तो रात 8 बजे से पहले ही टंकी भरवा लेंगे.
इस प्रस्ताव की सोशल नेटवर्किंग साईट ट्वीटर पर भी कड़ी आलोचना हुई. कई दिग्गजों ने पेट्रोलियम मंत्रालय के इस प्रस्ताव को आड़े हाथों लिया. किरण बेदी ने ट्वीट किया किया कि पीएम और मोइली को सबसे पहले खुद से शुरुआत करनी चाहिए और अपने खर्चे कम करने चाहिए. जैसा कि शास्त्री जी ने किया था.
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्वीट में लिखा है कि देश की अर्थव्यवस्था और विकास को ताला लगाने के बाद सरकार अब 8 बजे के बाद पेट्रोल पंप पर भी ताला लगाना चाहती है.
बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा, 'पेट्रोल पंप क्या है? सरकार तो देश को ही बंद कर देगी. जिसको तेल भरवाना है क्या वह दिन में नहीं भरवा लेगा. मोइली का यह कदम आश्चर्यजनक है.' उन्होंने कहा कि अगर मनमोहन सिंह सरकार को आर्थिक संकट से निपटने के उपाय नहीं सूझ रहे हैं तो वह बीजेपी से परामर्श कर सकती है.
गौरतलब है कि पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली ने रविवार को कहा था कि सरकार पेट्रोलियम उत्पादों की मांग पर काबू पाने के लिए अनेक विकल्पों पर विचार कर रही है जिनमें रात में पेट्रोल पंप बंद रखना भी शामिल है. सरकार ने तेल आयात बिल में कटौती के प्रयासों के तहत इस बारे में सोचना शुरू किया है.
उधर, पेट्रोलियम सचिव विवेक राय ने भी कहा है कि मंत्रालय के समक्ष शहरों में पेट्रोल पंप रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक बंद रखने की कोई योजना नहीं है.