देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले का मुख्य आरोपी मेहुल चौकसी ने मुंबई के पीएमएल कोर्ट में एक याचिका दायर की है. इस याचिका में मेहुल चौकसी ने कोर्ट में अपनी खराब सेहत का हवाला देते हुए पेश होने से छूट की मांगी है. इस याचिका में मेहुल चौकसी ने कोर्ट को बताया है कि वह लंबे समय से बीमार चल रहा है. याचिका के मुताबिक चौकसी को दिल की बीमारी के अलावा पैरों में दर्द और दिमाग में खून का थक्का जमा है.
इससे पहले यह खबर थी कि भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी के खिलाफ एंटीगुआ में प्रत्यर्पण की प्रक्रिया चल रही है. न्यूज एजेंसी सूत्रों के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जैसी भारतीय जांच एजेंसियों ने उस देश के अधिकारियों को जरूरी दस्तावेज भेजे हैं.
बता दें कि मेहुल चौकसी और उसके भांजे नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक के करीब 13 हजार करोड़ के घोटाले का आरोप है. नीरव मोदी को बीते मंगलवार को लंदन पुलिस ने गिरफ्तार किया था. नीरव की यह गिरफ्तारी ब्रिटेन के अधिकारियों को भारत की तरफ से भेजे गए इसी तरह के प्रत्यर्पण अनुरोध के तहत की गई.
Fugitive businessman Mehul Choksi moves a new application in PMLA court in Mumbai, stating that he has long history of ailments including heart, excruciating pain in leg and a clot in brain. (file pic) pic.twitter.com/HqN58lct3h
— ANI (@ANI) March 22, 2019
विपक्ष ने बचाने का लगाया था आरोप
कांग्रेस ने बीते दिनों मोदी सरकार पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) व बेल्जियम से भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण की मांग नहीं करने को लेकर उसे बचाने का आरोप लगाया था. कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया था कि चौकसी ने 7 मार्च को अपनी कंपनी 'रेह वेंचर एलएलपी' को लंदन में निगमित करने के लिए आवेदन किया है. लंदन में मेहुल चौकसी ने खुद को बेल्जियम नागरिक होने का दावा किया है और 'मिलोनी जेम्स, जुमेराह, दुबई संयुक्त अरब अमीरात (यूएई)' को अपना मुख्य पता बताया है.