scorecardresearch
 

PNB घोटाला: ब्रिटेन में राजनीतिक शरण लेने की तैयारी कर रहा नीरव मोदी

फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन के गृह विभाग ने इससे जुड़ी किसी भी जानकारी देने से मना किया है. उनका कहना है कि वह किसी व्यक्तिगत केस के बारे में जानकारी सार्वजनिक नहीं करते हैं.

Advertisement
X
नीरव मोदी (फाइल)
नीरव मोदी (फाइल)

Advertisement

पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी अभी भी भारत की पकड़ से दूर है. बताया जा रहा है कि नीरव मोदी अब ब्रिटेन पहुंच गया है और वहां पर राजनीतिक शरण की मांग की है. हालांकि, अभी इस बात की किसी तरह की पुष्टि नहीं हुई है.

फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन के गृह विभाग ने इससे जुड़ी किसी भी जानकारी देने से मना किया है. उनका कहना है कि वह किसी व्यक्तिगत केस के बारे में जानकारी सार्वजनिक नहीं करते हैं.

गौरतलब है कि 13,400 करोड़ रुपए का घोटाले का आरोपी नीरव मोदी काफी समय से भारत से बाहर है. लगातार उसके कई देशों में होने की खबर आती रही है.

इस बीच सीबीआई ने 14 मई को मुंबई के सीबीआई कोर्ट में पहली चार्जशीट दाखिल की. सीबीआई द्वारा दाखिल चार्जशीट में 13,400 करोड़ रुपये के इस घोटाले में मुख्य आरोपी नीरव मोदी के अलावा 24 लोगों को आरोपी बनाया गया, जिसमें इलाहाबाद बैंक की CEO उषा अनंतसुब्रमण्यम का नाम भी शामिल था.

Advertisement

आपको बता दें कि इससे पहले भी विजय माल्या, ललित मोदी भी ब्रिटेन में ही शरण लिए हुए हैं. भारत लगातार ब्रिटेन से विजय माल्या के प्रत्यर्पण की बात करता रहा है. हालांकि, अभी तक इस मामले में उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी है.

Advertisement
Advertisement