scorecardresearch
 

हैप्‍पी नहीं रही नीरव मोदी की होली, ब्रिटेन के जेल में गुजारी रात

नीरव मोदी ने होली की रात जेल में खूंखार कैदियों के साथ गुजारी है.

Advertisement
X
हैप्‍पी नहीं रही नीरव मोदी की होली
हैप्‍पी नहीं रही नीरव मोदी की होली

Advertisement

लग्‍जरी लाइफ के लिए चर्चा में रहने वाला देश का भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी की इस बार की होली अच्छी नहीं रही. दरअसल, नीरव मोदी की होली की रात ब्रिटेन की एक जेल में कटी है. यह जेल ब्रिटेन की सबसे ज्यादा भीड़भाड़ वाली जेलों में से एक है. होली के मौके पर नीरव मोदी को एक अन्‍य कैदी के साथ इस जेल की सेल में रहना पड़ा है. इस जेल में 1,430 पुरूष कैदी बंद हैं. इन कैदियों में कई खूंखार भी हैं.

क्‍यों जेल में है बंद

दरअसल, सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के 13 हजार करोड़ से ज्‍यादा के धोखाधड़ी मामले में नीरव मोदी आरोपी है. बीते साल फरवरी में इस मामले के उजागर होने से पहले ही नीरव मोदी ब्रिटेन फरार हो गया. इसके बाद भारतीय जांच एजेंसियां लगातार नीरव मोदी पर शिकंजा कसने के प्रयास कर रही थीं. इसी के तहत बीते मंगलवार को ब्रिटेन की स्‍कॉटलैंड पुलिस ने नीरव मोदी को गिरफ्तार किया.

Advertisement

वहीं बुधवार को उसे वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की जिला न्यायाधीश मैरी माल्लोन की अदालत में पेश किया गया. अदालत ने नीरव मोदी को जमानत देने से इनकार कर दिया था. न्यायाधीश ने नीरव मोदी को 29 मार्च तक हिरासत में भेज दिया जिसके बाद उसे दक्षिण- पश्चिम लंदन की वांडस्वर्थ जेल में रखा गया.नीरव मोदी की गिरफ्तारी के बाद भारत सरकार ब्रिटेन से प्रत्यर्पण का प्रयास करेगी. इसके लिए भारत से जांच एजेंसियों की एक टीम लंदन जाएगी.

नीरव मोदी पर आरोप

नीरव मोदी पर आरोप है कि उसने धोखे से गारंटी पत्र (एलओयू) हासिल करके पंजाब नेशनल बैंक को करीब 13000 करोड़ रुपये का चूना लगाया. नीरव मोदी को इस काम में मामा मेहुल चौकसी ने मदद की. इस दौरान इन दोनों ने कई फर्जी कंपनियों को बनाया, फर्जी डायरेक्टर को बनाया और बैंक के साथ धोखा किया.

Advertisement
Advertisement