scorecardresearch
 

PNB ने लिखा नीरव मोदी को खत, पूछा- किस तरह लौटाएंगे पैसा

पंजाब नेशनल बैंक ने नीरव मोदी को लिखा कि आपने गलत ढंग से बैंक अधिकारियों की मदद से सारे एलओयू हासिल किए. किसी भी तरह से हमारे बैंक द्वारा आपकी तीनों पार्टनर कंपनियों को कोई सहूलियत नहीं दी गई थी.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

Advertisement

नीरव मोदी मामले में सुरक्षा एजेंसियों की कार्रवाई लगातार जारी है. सीबीआई और ईडी ने सेबी से गुजारिश कर मेहुल चोकसी के शेयर को फ्रीज़ करने की अपील की है. इस बीच पंजाब नेशनल बैंक ने मुख्य आरोपी नीरव मोदी को चिट्ठी लिख उसके झूठ का पर्दाफाश किया है.  

पंजाब नेशनल बैंक ने नीरव मोदी को लिखा कि आपने गलत ढंग से बैंक अधिकारियों की मदद से सारे एलओयू हासिल किए. किसी भी तरह से हमारे बैंक द्वारा आपकी तीनों पार्टनर कंपनियों को कोई सहूलियत नहीं दी गई थी. जिस दौरान इन गतिविधियों का खुलासा हुआ, फिर जांच में खुलासा हुआ FEMA और मनी लॉन्ड्रिंग का मामला है.

कानून के मुताबिक, बैंक के पास हक था कि वह इन गतिविधियों को रोके और ईडी ने जो भी कार्रवाई की हैं वो भी सही हैं. आपने पैसा लौटाने का जो भी वादा किया है उसमें किसी भी तरह से ये नहीं बताया है कि आप किस तरह ये पैसा लौटाएंगे. अगर आपके पास ऐसा कोई ठोस प्लान है तो हमें बताएं.

Advertisement

जब्त की गई गाड़ियां

गुरुवार को ईडी ने नीरव मोदी और उसकी कंपनी की 9 लग्जरी कारें जब्त कीं. इन कारों की कीमत कई करोड़ बताई जा रही है. इनमें सिर्फ एक कार रॉल्स रॉयल घोस्ट की कीमत ही 6 करोड़ है. इसके अलावा 2 मर्सिडीज बेंज GL 350, एक पॉर्शे पैनामेरा, तीन होंडा और एक टोयोटा फॉर्चूनर और एक टोयोटा इनोवा है. नीरव मोदी और मेहुल चौकसी ग्रुप के 94 करोड़ के शेयर भी जब्त कर लिए गए हैं.

नीरव ने भी लिखा था खत

आपको बता दें कि इससे पहले नीरव मोदी ने भी पीएनबी को चिट्ठी लिखी थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि मेरी कंपनी पर जिस तरह से कार्रवाई की गई है, उससे उनके ब्रांड को नुकसान पहुंचा है. जिस वजह से वो पैसा नहीं चुका सकते हैं. उन्होंने आरोप लगाया था कि रकम को काफी बढ़ा-चढ़ा कर किया जा रहा है.

इस कार्रवाई के बाद पैसा लौटाना मुश्किल, पढ़ें PNB को लिखा नीरव मोदी का पूरा खत

 

Advertisement
Advertisement