सरकार बुनियादी ढांचा तथा विनिर्माण क्षेत्रों के लिए अपनी नई नीति की घोषणा कुछ ही सप्ताह में करेगी ताकि अर्थव्यवस्था को बल देते हुए तथा अधिक रोजगार सृजित किए जा सकें.
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को यह जानकारी दी. वह यहां अखिल भारतीय प्रबंधन एसोसिएशन (एआईएमए) के कार्य्रकम को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा, ‘हम विनिर्माण तथा बुनियादी ढांचे पर नीति फैसले की घोषणा अगले कुछ सप्ताह में करेंगे. इससे हमें अधिक रोजगार के अवसरों की पेशकश करने तथा निवेशकों को और उद्योग लगाने को प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी.’ उन्होंने कहा कि इससे कुल मिलाकर अर्थव्यवस्था की वृद्धि को बल देने में मदद मिलेगा. सिंह ने पिछले लोकसभा चुनावों में राजग को मिली जीत को उम्मीदों का जनादेश करार दिया.
उन्होंने कहा, ‘हम उम्मीदों के इस जनादेश को विश्वास के जनादेश में बदलने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. हम अर्थव्यवस्था के पुनरोद्धार के लिए कदम उठा रहे हैं और इसके पहले कदम के रूप में हम मुद्रास्फीति पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि कीमतों में वृद्धि पर काबू पाने के बाद ही ब्याज दरें कम होंगी. गृहमंत्री ने कहा कि सरकार भारत को निवेशक अनुकूल देश बनाने के लिए प्रयास कर रही है.
इस अवसर पर एआईएमए की ओर से दीपक पारेख, शिव नाडार, मेमन मैथ्यू आदि हस्तियों को सम्मानित किया गया.